जौनपुर, अगस्त 6 -- जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। नेवढ़िया थाना क्षेत्र के सीतमसराय के पास 31 जुलाई को असलहा दिखाकर वक्रांगी केंद्र संचालक से हुई लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने होरैय्या गेट के पास से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से दो तमंचा, 8.46 लाख रुपये, चोरी की बाइक और अन्य सामान बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ.कौस्तुभ ने मंगलवार को घटना का खुलासा किया। उन्होने बताया कि नेवढ़िया, मड़ियाहूं, बरसठी थाना, स्वॉट और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने तीन आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से आठ लाख 46 हजार 600 रुपये, दो तमंचा, दो जिंदा कारतूस और दो मिस कारतूस, लूट में प्रयुक्त चोरी की बाइक बरामद हुई। वक्रांगी केंद्र संचालक जितेंद्र के सहयोगी अभिषेक की तहरीर पर नेवढ़िया थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। पु...