बरेली, अगस्त 5 -- बारादरी पुलिस ने सेटेलाइट पर चेकिंग के दौरान उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर के बजरंग विहार निवासी संजू कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। कार्रवाई के दौरान उसका साथी फतेहगंज पश्चिमी निवासी अमित यादव फरार हो गया। संजू के खिलाफ यूपी और उत्तराखंड के विभिन्न थानों में 11 मुकदमे दर्ज हैं। इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि वे दोनों लूट के इरादे से यहां आए थे। संजू के कब्जे से चोरी की बाइक, लूटा गया मोबाइल और तमंचा-कारतूस बरामद किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...