मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 24 -- पुलिस ने लूट के एक मामले में आरोपी अनूप को कस्टडी रिमांड पर लेकर लूटी गई झुमकी (पीली धातु) बरामद की है। मुजफ्फरनगर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बेहड़ी निवासी मुन्तजिर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 18 सितंबर को वह पत्नी आसमा व भाभी गुल्फसा के साथ बाइक से लौट रहा था। ग्राम सैदपुरा के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर महिलाओं से कुंडल व अन्य जेवरात लूट लिए थे। लूट का आरोपी अनूप पुत्र विनोद माहेश्वरी, निवासी थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार, जो वर्तमान में सहारनपुर जिला कारागार में बंद था। पुलिस ने रिमांड पर लेकर उसकी निशानदेही पर झुमकी बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने सहारनपुर, फतेहपुर, मंगलौर, गंगोह व झिंझाना क्षेत्र में महिलाओं से लूट की कई घटनाओं और भोपा से मोटरसाइकिल चोरी की वारदात स्वीकार की है।

हिंदी हिन्दुस...