मैनपुरी, जून 30 -- दो दिन पूर्व ट्रक ड्राइवर से 8000 की नकदी और मोबाइल फोन लूटने वाले बदमाशों से भोगांव पुलिसऔर एसओजी टीम की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान दोनों बदमाशों की टांगों में गोलियां लगी और वह घायल होकर गिर पड़े। दोनों ही बदमाशों को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। जहां से उपचार के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि 27 जून को भोगांव थाना क्षेत्र के ग्राम अरामसराय के निकट ट्रक ड्राइवर से 8000 की नकदी और मोबाइल फोन तीन बाइक सवार बदमाशों ने लूट लिया था। इस घटना का अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। जांच के दौरान पता चला कि इस घटना को बेवर के मजीपुरा निवासी मंजीत यादव पुत्र प्रेमचंद ने अपने साथी सत्यभान पुत्र रामभरोसे तथा महातिया धोबी निवासीगण खाकेलाल के साथ अंजाम दिया था। एसपी ने इन...