गोपालगंज, अप्रैल 8 -- सिधवलिया। महम्मदपुर एसबीआई बैंक के तहत संचालित सीएसपी में ग्राहकों को बंधक बनाकर बीते गुरुवार को लूट का असफल प्रयास करने के मामले में पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपित पूर्वी चंपारण के केसरिया थाना क्षेत्र ढेकहा गाव निवासी रामकुमार उर्फ रामू महतो है। इसके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्तौल, तीन जिंदा कारतूस, एक मोबाइल व बाइक भी बरामद की है। उक्त अपराधी मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बैकुंठपुर आदि क्षेत्रों में भी लूटकांड की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। प्रभारी सिधवलिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 संदीप कुमार ने बताया कि लूट की बड़ी योजना अंजाम देने के लिए अपराधी पहुंचे हुए थे । हथियार और कारतूस, मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं। बरामद मोबाइल से अन्य अपराधियों के बारे में जानकारी लेकर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा र...