बस्ती, जून 24 -- बस्ती। कोतवाली थानाक्षेत्र में डारीडीहा के पास दंपति से गहने, रुपये और मोबाइल लूट की घटना को लेकर पुलिस हलकान रही। शाम करीब साढ़े सात बजे डारीडीहा के पास एक दंपति ने पुलिस को सूचित किया कि उनकी स्कूटी को किसी ने ठोकर मार कर गिरा दिया। जिससे वे घायल हो गए। बदमाश उनका मोबाइल, गहना और नकदी लेकर फरार हो गए। इस सूचना पर कोतवाली पुलिस के आला अधिकारी भी सक्रिय हुए। एसपी अभिनंदन भी मौके पर पहुंच गए। पूछताछ में पता चला कि उनके साथ लूट नहीं हुई। उनकी स्कूटी का किसी जानवर के चलते हादसा हुआ। जो सामान लूटना बताया जा रहा था, वह मौके पर ही गिरा हुआ मिला। हादसे में दंपति को चोट लगी है। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...