लखीमपुरखीरी, जुलाई 8 -- एक व्यापारी के साथ लूट की घटना की सूचना अपने पुलिस को छका दिया। जब हकीकत सामने आई तो पुलिस ने राहत की सांस ली। सोमवार को बाइक से फेरी लगा कर कुर्सी बेच रहे एक युवक ने अपने साथ हुई लूट का मामला बता कर पुलिस को छका दिया। पुलिस हरकत में आ गई। मौका मुआयना कर सीसीटीवी खंगालने शुरू किया तो उसमें कुछ सुराग नहीं मिले। कोतवाली क्षेत्र के गांव कंचनपुर मुड़िया निवासी समीउद्दीन ने रजागंज निवासी दो युवकों पर 3800 रूपये लूट लेने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी। लूट की सूचना पाते ही पुलिस हरकत में आ गई। हल्का इंचार्ज अरविंद मौर्य ने तत्काल मौका मुआयना किया और सीसीटीवी कैमरे खगाले। जब सीसीटीवी फुटेज में कुछ नहीं दिख तो पुलिस दोनों युवकों को और फेरी वाले को कोतवाली लाई और काफी देर तक पूछताछ की गई। पुलिस ने थोड़ी सख्ती दिखाई तो कुर्...