बरेली, जुलाई 18 -- मीरगंज। हल्दी कलां निवासी लोकेश शर्मा मीरगंज के अनुबिस डिग्री कालेज में जीएनएम का कोर्स कर रहे हैं। शुक्रवार को वह कॉलेज से स्कूटी से घर लौट रहे थे। उन्होने पल्था मोड़ के पास लुघशंका करने को स्कूटी रोकी। गन्ने के खेत से निकले दो लोगों ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू हाथों में लगने से वह घायल हो गए। घटना के बाद किसी ने पुलिस को 2500 रुपये लूटने की सूचना दी। सूचना पर एसओ मौके पर पहुंच गए। पुलिस की जांच में मामला मारपीट का निकाला। लोकेश ने दो लोगों द्वारा मारपीट करने एवं विरोध करने पर चाकू से हमला करने का आरोप लगाकर पुलिस को तहरीर दी। एसओ प्रयागराज सिंह ने बताया मामला मारपीट का है। छात्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...