हरदोई, अक्टूबर 10 -- रूपापुर। रूपापुर के पास पिकअप के आगे कार लगाकर चार बदमाशों द्वारा 1.48 लाख लूट का मामला पुलिस जांच में टप्पेबाजी निकला। सेल्समैन के साथ शाहजहांपुर के हुल्लापुर में टप्पेबाजी होने की बात सामने आई। माधौगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पडरा लखनपुर गांव निवासी शोभित मिश्रा नमकीन बिस्कुट की एक कंपनी में सेल्समैन हैं। शुक्रवार को वह पिकअप पर नमकीन बिस्किट लोड कर फर्रुखाबाद में प्रांशु चौरसिया की दुकान पर माल देने गया था। लौटते समय डायल 112 पुलिस को सूचना दी कि रूपापुर के पास एक कार उसकी पिकअप के आगे लगाकर चार अज्ञात बदमाशों ने रुपये लूट लिए। आनन-फानन में सवायजपुर एवं पाली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने संदेह होने पर सेल्समैन शोभित मिश्रा और पिकअप चालक राम प्रसाद से कड़ाई से पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि फर्रुखाबाद से लौटते...