गुड़गांव, सितम्बर 7 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। सोहना की अपराध शाखा टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ओल्ड सोहना रोड पर इन आरोपियों को पकड़ा। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान वकील खान और नसीम के रूप में हुई है, दोनों सोहना की आईटीआई कॉलोनी के निवासी हैं। पुलिस को इन आरोपियों के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक लोहे की रॉड, एक टॉर्च और वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली बाइक बरामद हुई है। पूछताछ में पता चला है कि ये दोनों ओल्ड अलवर रोड पर हथियार के दम पर राहगीरों से लूटपाट करने की योजना बना रहे थे, लेकिन पुलिस की तत्परता से उनकी साजिश नाकाम हो गई। पुलिस के अनुसार, ये दोनों आरोपी आदतन चोर हैं और इनका पुराना आपराधिक रिकॉर्ड भी ...