नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। ज्योति नगर इलाके में एक शख्स से लूटपाट करने आए एक लुटेरे को भीड़ ने मौके पर पकड़ लिया। जबकि दूसरे को पुलिस ने शुक्रवार को दबोच लिया। इनकी पहचान अमर कॉलोनी निवासी 28 वर्षीय अंकुर और लोनी, गाजियाबाद, यूपी निवासी 25 वर्षीय रितेश के रूप में हुई है। उनके पास से लूटा गया मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल बाइक भी बरामद कर ली गई है। पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि 11 नवंबर दोपहर लगभग 2:10 बजे ज्योति नगर पुलिस को एक लूट की सूचना मिली। लोनी,गाजियाबाद निवासी पीड़ित राघव कुमार ने बताया कि वह यमुना विहार से लोनी गोल चक्कर की ओर पैदल जा रहे थे। तभी बाइक सवार दो व्यक्तियों ने पीछे से आकर उसका मोबाइल फोन लूट लिया। वारदात के दौरान एक आरोपी बाइक लेकर फरार हो गया, जबकि दूसरा आरोपी को मौके पर मौजू...