सुपौल, फरवरी 21 -- लूट की राशि के साथ दो बदमाश गिरफ्तार जदिया, निज संवाददाता। छातापुर रानीपट्टी नहर मार्ग में क्वार्टर चौक के पास बुधवार की शाम लगभग चार बजे एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने युवक से सात हजार रुपए और मोबाइल लूट लिए। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो बदमाशों को पकड़ लिया, जबकि एक बदमाश मौके से फरार हो गया। बताया जाता है कि त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के के परसाही निवासी प्रवीण कुमार बलुआ में काम संपन्न कर वापस बाइक से घर लौट रहा था। इसी दौरान रानीपट्टी नहर मार्ग में क्वार्टर चौक के पास एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर उसे रोक लिया और पिस्तौल दिखाकर सात हजार रुपए और मोबाइल लूट कर फरार हो गए। बाद में युवक ने जदिया थाना को इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की और युव...