बागपत, जनवरी 28 -- खेकड़ा। कोतवाली क्षेत्र में लूट की वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे सात युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार 27 जनवरी की रात खेतों के पास कुछ युवक एक कार में बैठकर लूट की योजना बना रहे थे जिन्हे पुलिस ने दबोच लिया। तलाशी के दौरान युवकों के पास से दो अवैध तमंचे 315 बोर, जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस, दो चाकू, सात मोबाइल फोन तथा एक कार बरामद की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...