अररिया, जून 25 -- लूट की योजना बनाने वाला संवाददाता। अररिया-पूर्णिया फोरलेन पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप 30 मई को नकली पिस्टल के साथ लूट की योजना बनाने वालों में शामिल एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाश जोकीहाट के रानी गांव का रहने वाला गुड्डू पिता मो खुर्शीद मौके से फरार हो गया था। पुलिस के अनुसार इस मामले में एक बदमाश अब भी फरार है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। यहां बता दे कि बीते 30 मई को दो बदमाश लोडेड असली पिस्टल लेकर भागने में सफल हो गया था। जबकि एक युवक नकली पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया था और पुलिस ने उनकी बाइक की डिक्की से कैनन कंपनी का एसएलआर कैमरा बरामद किया था। घटना के दिन पकड़ाए बदमाश मो दानिश जोकीहाट थाना क्षेत्र के रानी वार्ड संख्या सात का रहने वाला था। जबकि बदमाश मो दानिश से जब पुलिस ने ...