भागलपुर, जून 12 -- गोराडीह संवाददाता गोराडीह पुलिस ने बुधवार को मोटरसाइकिल के साथ लूट के मोबाइल के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। मामला करीब नौ माह पहले का बताया जा रहा है। जिसमें रामचन्द्रपुर गांव के जख बाबा स्थान के पास एक बाइक और मोबाइल के साथ अन्य समानों की लूट हुई थी। जिसमें लूटी गई मोबाइल को सन्हौला थाना क्षेत्र के दिशारथ गांव में एक व्यक्ति के पास बेची गई थी। जिसे पुलिस ने बरामद किया और उसकी निशानदेही पर एक आरोपी जयखुट निवासी मो. इर्शिद मंसूर को हिरासत में लिया है। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि लूट में शामिल सभी लोगों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...