पूर्णिया, दिसम्बर 19 -- धमदाहा थाना पुलिस ने लूट की मोटरसाइकिल के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष सरोज कुमार ने बताता कि गुप्त सूचना के आधार पर धमदाहा थाना पुलिस ने कुआंड़ी पंचायत के ककड़बद्धा के गांव भिखारी रविदास के घर छापामारी की, जहां से लूट की मोटरसाइकिल संख्या बीआर 11 बीएल 8968 बरामद की गयी है। पूछताछ करने पर लूट कि गाड़ी होने के बात स्वीकार करने पर नवल कुमार को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार नवल कुमार को पुलिस ने न्याय हिरासत में भेज दिया। बरामद मोटरसाइकिल की छिनतई नवल ने अपने सहयोगियों के साथ मिल कर गरैल नहर के समीप किया था। इस घटना को लेकर रानीपतरा थाना क्षेत्र के उचितपुर गांव निवासी मोहम्मद सिराजुल ने धमदाहा थाना में 21 अक्टूबर 2025 को कांड संख्या 306 दर्ज कराया था। सिराजुल ने अपने आवेदन में लिखा है...