सीतामढ़ी, सितम्बर 20 -- परसौनी। परसौनी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर लूट की बाइक के साथ दो शातिर को दबोचा है। वरीय अधिकारी के आदेश पर थाना क्षेत्र के मुशहरी गांव में छापेमारी की गयी। अपर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मुशहरी गांव में कुछ शातिर जुटे है। सूचना के आधार पर वरीय पुलिस अधिकारी के निर्देश पर गुरुवार की देर रात्रि को छापेमारी की। जिसमें मुशहरी गांव के रामकृपाल पासवान के पुत्र मोनू कुमार उर्फ साजन तथा इसी का दूसरा पुत्र शिवम कुमार को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त दोनो शातिर रीगा थाना क्षेत्र से बाइक की लूट की थी। मुकेश कुमार ने बताया कि दोनो से पूछताछ की गयी है। जिसमें कुछ जानकारी मिली है। जिसके आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। उपरोक्त दोनो शातिरों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया ...