पूर्णिया, जून 19 -- केनगर, एक संवाददाता। मंगलवार को पुलिस ने बाइक सवार एक राहगीर से हथियार के बल पर बाइक छिनतई मामले में वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये एक अप्राथमिकी आरोपी को मरंगा थाना क्षेत्र के सत्संग बिहार से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी चम्पानगर थाना क्षेत्र के जगनी पंचायत के जयकृष्णपुर कटहा गांव निवासी मनोज यादव का 21 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार यादव है। वह बीते 23 मई को एक अपाची बाइक सवार राहगीर से बाइक छिनकर फरार हो गया था। वादी के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर 17 जून को वैज्ञानिक अनुसंधान के जरिये लूटी गई बाइक के साथ उसे गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि बुधवार को आवश्यक कार्रवाई करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...