लखीमपुरखीरी, मई 18 -- गोला गोकर्णनाथ। हैदराबाद थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने महिला से जेवरात लूटने के मामले में एक अज्ञात बदमाश के खिलाफ महिला की तरफ हाथ लहराने की रिपोर्ट दर्ज की है। लूट की घटना के जिक्र को ही गायब कर दिया गया है। गुरुवार को मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के अमीर नगर क्षेत्र के ग्राम हरी नगर निवासी किशन कुमार कोरैया रेलवे स्टेशन के निकट स्थित ग्राम महुआ में अपनी ससुराल गया था। वह अपनी पत्नी व छोटे बच्चे के साथ बाइक से वापस गांव जा रहा था। जब वह हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम सहुआपुर के पास नहर पटरी पर पहुंचा तो पीछे से आ रहे पल्सर बाइक सवार दो बदमाशों ने बाइक लगाकर महिला के गले से तीन पेंडिल का माला झपट लिया और ममरी की तरफ भाग निकले। महिला के पति ने शोर मचाया और फिर पत्नी बच्चे को उतार कर बदमाशों का पीछा किया था पर उनक...