गुड़गांव, जून 14 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। अपराध शाखा सेक्टर-43 ने हथियारों के बल पर लूट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे तीन आरोपियों को अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार किया है। इनमें दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक अवैध पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, एक लोहे की रॉड और एक बोतल (रेड चिल्ली स्प्रे) बरामद की है। अपराध शाखा प्रभाारी नरेंद्र शर्मा को मिली सूचना खुशबू चौक के नजदीक दो महिलाएं और एक युवक हथियार के बल पर आने-जाने वालों के साथ लूटपाट करने की कोशिश कर रहे हैं। पुलिस टीम ने इस सूचना पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए स्थान पर पहुंच कर तीन आरोपियों को हथियारों सहित काबू कर लिया। आरोपियों की पहचान दीपक निवासी फिरोजाबाद, जिला फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश, रूपा निवासी विजय नगर, रोहिणी, दिल्ली और अंजू निव...