प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 7 -- गौरा, हिन्दुस्तान संवाद। लूट की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई तो मामला फर्जी निकला। जिससे पुलिस को परेशानी हुई। फर्जी सूचना देने वाले को पूछताछ के लिए बैठाया है। फतनपुर थाना क्षेत्र बीरापुर का रहने वाला एक युवक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है। शनिवार दोपहर 12 बजे के करीब उसने यूपी-112 पर फोन कर लूट होने की सूचना दी। यूपी-112 सहित फतनपुर राजेंद्र त्रिपाठी घेराबंदी लगाकर पुलिस बल के साथ कौलापुर गांव के समीप हनुमान मंदिर के समीप मौके पर पहुंचे। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह लच्छीपुर क्षेत्र की कुछ लड़कियों को ऑनलाइन शॉपिंग का सामान देते उनसे बातचीत करने लगा था। इससे स्थानीय कुछ युवकों को नागवार गुजरा और इस डिलीवरी ब्वॉय से उनका विवाद भी हुआ था। इस पर इसने झूठी घटना बता कर उन्हें फंसाने का योजना बन...