प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 16 -- बाबागंज, हिन्दुस्तान संवाद। लूट की सूचना पर पुलिस पहुंची तो मामला वाद-विवाद का निकला। पुलिस ने फर्जी सूचना के आरोप में दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर पाबंद कर चालान कर दिया। मामले को लेकर इलाके में चर्चा रही। महेशगंज थाना क्षेत्र के बदगवां गांव निवासी बड़े लाल जायसवाल के बेटे तीन बेटे नीरज, प्रवीण व रजनीश शनिवार शाम अपने तीन अलग चार पहिया वाहन से धान बेचने जा रहे थे। रास्ते में एक वाहन खराब हो गया। खराब वाहन को ड्राइवर सहित वहीं खड़ी कर अन्य दोनों वाहनों को लेकर हीरागंज बाजार चले गए। बाजार से लौटे तो खराब वाहन पर लदे धान को दूसरी गाड़ी पर लादने लगे। इसी बीच बदगंवा निवासी अमित कुमार सरोज वहां पहुंचा तो पूछा धान कहां ले जा रहे हो। इसी बात को लेकर विवाद हो गया तो नीरज जायसवाल ने यूपी 112 पर लूट की खबर दे दी। मौके...