मेरठ, नवम्बर 22 -- भावनपुर। गढ़ रोड स्थित ओलिव गार्डन के पास गांव कायस्थ बड्ढा निवासी अंजार, राशिद, खालिद, अरमान का गांव मुडांली निवासी काजिम, शाहरूख के साथ रोड़ी डालने को लेकर गुरुवार देर रात विवाद हो गया था। दोनों पक्षों में मारपीट हुई। अंजार ने कंट्रोल रूम को एक लाख रुपये लूट होने की फर्जी सूचना दी। पीआवी और भावनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह भी मौके पर पहुंचे और जानकारी की। पुलिस ने अंजार, खालिद, राशिद, फरमान, इसरार, राशीद, युसूफ, इमरान निवासी कायस्थ बडढा और काजिम, शाहरुख निवासी मुडांली के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...