पीलीभीत, अक्टूबर 10 -- मारपीट की घटना के बाद एक व्यक्ति ने लूट की फर्जी सूचना पुलिस को दे दी। इससे खलबली मच गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच पड़ताल की तो घटना फर्जी निकली। मामला मात्र मारपीट का ही था। गुरुवार रात शेरपुर रोड पर दो पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष मारपीट कर फरार हो गया। दूसरे पक्ष ने कोतवाली पुलिस को फोन कर लूट होने की जानकारी दी। इससे खलबली मच गई। कोतवाल पवन कुमार पांडे फोर्स के साथ शेरपुर रोड पर पहुंच गए। पुलिस ने सूचना देने वाले व्यक्ति को तलाश किया और उससे पूछताछ की। उसने मारपीट होने के बारे में बताया। इस पर पुलिस ने राहत की सांस ली। कोतवाल पवन कुमार पांडे ने बताया कि घटना मारपीट की थी। लूट की फर्जी सूचना दी गई थी। मारपीट मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...