रामपुर, अक्टूबर 12 -- साप्ताहिक बाजार में दिनदहाड़े लूट होने की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। हालांकि बाद में लूट का मामला आपसी विवाद का निकला। शनिवार की दोपहर किसी व्यक्ति ने कोतवाली पुलिस को सूचना देकर बताया कि नगर के बीचों बीच साप्ताहिक बाजार के निकट एक व्यक्ति के साथ दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस में खलबली मच गई तथा आनन फानन में प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने जब पूछताछ शुरू की तो मामला दो पक्षों में कहासुनी का निकला। प्रभारी निरीक्षक ने झूठी सूचना देने वाले को तलाश भी किया। लेकिन, वह घटना स्थल पर नजर नहीं आया। इस पर प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आपसी मामूली विवाद का फायदा उठाकर किसी व्यक्ति ने पुलिस को लूट की झूठी सूचना दी। सूचना देने वाले व्यक्ति को तला...