बुलंदशहर, अक्टूबर 13 -- जहांगीराबाद पुलिस ने लूट की झूठी सूचना देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी संजेश कुमार ने बताया कि आरोपी ओमकार पुत्र कुंदन सिंह निवासी कुटी काजीपुरा थाना कोतवाली देहात द्वारा थाना क्षेत्र के गांव बिरौली में उसके साथ कार सवार बदमाशों द्वारा टेंपो की डिग्गी से 31 हजार रुपए लूट की सूचना दी गई थी। सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज आरोपी द्वारा बार-बार बयान बदलने के कारण पुलिस को शक हुआ। पूछताछ में आरोपी ने कर्ज होने पर झूठी सूचना देने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस द्वारा आरोपी से 31हजार रुपए बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...