मुजफ्फर नगर, जून 22 -- चरथावल थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े लड़वा रोड पर लूट की सूचना से हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर जांच की तो मामला लेनदेन का निकलने पर युवक को हिरासत में लिया गया है। शनिवार दोपहर में चरथावल थाना क्षेत्र में चलने वाली पीआरबी 112 पर चरथावल देहात के मरियम पुरा मोहल्ले के युवक आसिफ द्वारा लूट की सूचना देकर सनसनी फैला दी गई। युवक आसिफ ने डायल 112 पर सूचना देते हुए बताया कि मैं अपनी मोटरसाइकिल से सवार होकर लडवा रोड होते हुए शाहपुर जा रहा था तभी भट्टे से अगली तरफ मोटरसाइकिल सवार तीन युवको द्वारा 98000 लूट लिए हैं। लूट की सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकार सदर देवव्रत वाजपेई और प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह मय पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचे तथा घटना के संबंध में गहनता से जांच की गई। प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह द्...