बस्ती, सितम्बर 24 -- बस्ती। लालगंज थानाक्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ 50 हजार रुपये की लूट की सूचना ने पुलिस की हैरानी बढ़ा दी। पुलिस घंटों परेशान रही। जांच में सूचना झूठी मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। लूट की झूठी सूचना देने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लालगंज थाना क्षेत्र निवासी भरतमिलन यादव और संतराम यादव सगे भाई है। दोनों के बीच सम्पत्ति बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। इसी रंजिश के चलते सोमवार की रात भरतमिलन यादव ने यूपी डॉयल 112 पर फोन कर सूचना दी कि उनकी दुकान पर चढ़कर कुछ लोगों ने 50 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए। लूट की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। सीओ रुधौली स्वर्णिमा सिंह, एसएचओ लालगंज संजय कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। भरतमिलन की दुकान में सामान बिखरा था। पुलिस ने जब भरतमिलन से पूछताछ की तो उसने लू...