बागपत, फरवरी 8 -- बिजवाड़ा गांव निवासी विकास तोमर पुत्र विरेन्द्र तोमर ने पुलिस को बताया था कि वह बजाज फाइनेंस लिमिटेड कंपनी बड़ौत में सेंट्रल मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। उसने गुरुवारकी सुबह बाईक द्वारा क्षैत्र से कंपनी के 76 हजार रुपये इक्टठा किए थे। रुपयों से भरा बैग तीन बदमाश लूट कर ले गये। पुलिस ने जब पूरे मामले की जांच की तो घटना संदिग्ध लगी। प्रभारी निरीक्षक बिनौली कुलदीप सिंह ने बताया कि पूरी घटना मे पीड़ित की भूमिका संदिग्ध दिखाई दे रही है, जल्द ही घटना का खुलासा किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...