फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 26 -- शमसाबाद। कलुआपुर सानी गांव के बाहर तीन दिन पहले तमंचा दिखाकर दंपति को बंधक बनाने और एक ग्रामीण को घर में बंद कर देने की घटना का खुलासा नही हो पा रहा है। पुलिस की टीम खुलासे के लिए प्रयास कर रही है। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज है लेकिन इसके बाद भी घटना का खुलासा नहीं हो पा रहा है। इससे आस पास के ग्रामीण भी परेशान हैं। कैमरे भी खंगाले जा चुके हैं। इस गांव के निवासी महावीर ने अज्ञात के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। इसमें दो घरों में जो घटना हुयी उसको लेकर पुलिस को जानकारी दी गयी थी। घटना के खुलासे के लिए थाना पुलिस की टीम लगी है। लेकिन अभी कोर्ठ ठोस सबूत हाथ नहीं लग पा रहा है। इससे पुलिस की मुश्किलें भी बढ़ती जा रही हैं। आस पास के कैमरे भी ख्ंागाले जा चुके हैं। खुलासे के लिए सर्विलांस का भी सहारा लिया ...