कुशीनगर, अक्टूबर 10 -- कुशीनगर। अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के सखौली मोतीपाकड़ गांव के समीप एक व्यक्ति से दो बाइक पर सवार छह अज्ञात बदमाशों ने 20 हजार की लूट की। आरोप है कि प्रभारी निरीक्षक ने तहरीर में लूट की घटना को मारपीट में तब्दील करा दिया। थाना क्षेत्र के मोतीपाकड़ गांव के निवासी महावीर प्रसाद पुत्र जयराम प्रसाद गुरुवार को 11 बजे अपने घर से हाटा के लिए निकले थे। अभी सखौली गांव के पास पहुंचे ही थे कि तभी दो बाइक पर सवार छह बदमाश आए और महावीर की पीठ पर प्रहार कर दिए। उसके पास रखे 20 हजार रुपये नकद छीन लिए। महावीर चीखने-चिल्लाने लगे। तब तक आसपास के लोग जुट गए। पीड़ित महावीर के अनुसार हम घर से हाटा जा रहे थे। एलआईसी में खाता खोलना था और मोबिल पहुंचाना था। अभी सखौली गांव के समीप पहुंचे ही थे कि दो बाइक पर सवार छह लोग आए और मुझे धक्का मार ...