फतेहपुर, अगस्त 28 -- फतेहपुर। शहर में हाल के दिनों में हुई लूट और चोरी की घटना में शातिरों के आगे पस्त नजर आ रही है। अमरजई मोहल्ले में दिनदहाड़े हुई लूट को नौ दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस के हाथ खाली हैं जबकि लुटेरे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में कैद हैं। बावजूद इसके पुलिस न तो उनकी बाइक की पहचान कर पाई और न ही लुटेरों की शिनाख्त कर पा रही है। इन दिनों लूट चोरी के मामले में खाकी के असफल होने की पीछे एक बड़ी वजह सर्विलांस सेल अपेक्षानुसार मदद न मिल पाना है। डंप डाटा से घटनास्थल के आस पास रहे मोबाइल नंबरों को ट्रेस नहीं कर पा रही है। बता दें कि बीते 19 अगस्त की दोपहर को सदर कोतवाली के अमरजई मोहल्ला निवासी शिक्षक अंवित सिंह चौहान के घर में मां, पत्नी, बेटी, बहन और पड़ोस की एक रिश्तेदार लड़की थी। इसी दौरान दो बदमाश बिजली कर्मी बन घर पहुंचे थे।ब...