चतरा, जुलाई 21 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। मयूरहंड प्रखंड के धनगांवा के चौकीदार लिटारी यादव का पुत्र महेंद्र कुमार एवं गमहरिया के अंकित कुमार को ग्रामीणों ने सड़क लूट की घटना को अंजाम देते रंगे हांथों पकड़ लिया, बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। घटना शनिवार देर शाम की है। बताया जाता है कि चौपारण मयूरहंड सीमा पर नरचाही नदी के पुल पर चौपारण से कदगांवा पंचायत के दिग्ही गांव के एक युवक अपनी बहन के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर आ रहा था। नरचाही नदी के समीप पहुंचते ही उक्त दोनों अपराधियों के अलावा दो अन्य अपराधी गाड़ी को रोक कर मोबाइल चैन आदि समान छीनने लगे। युवक किसी तरह वहों से भागकर नरचाही गांव आये, जहां पीड़ित युवक ने लोगों को घटना की जानकारी दी। ग्रामीणों भागे भागे घटना स्थल पर पहुंचे और दोनों अपराधियों को दौड़ाकर पकड़ लिया। हो हल्ला के बाद छि...