पूर्णिया, जून 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पुलिस महकमें में फेर- बदल के बीच सरसी थाना में घटित मवेशी व्यापारी के साथ लूट की घटना की जांच में सुस्ती दिख रही है। घटना को एक महीने से अधिक बीत गया है लेकिन पुलिस अब तक गिरोह तक का पता नहीं लगा पाई है। एसपी स्वीटी सहरावत ने कहा कि कि मामले को दिखवाकर इसका जल्द खुलासा किया जाएगा। बता दें कि सरसी थाना के लिबरी पुल के समीप कार सवार आधा दर्जन अपराधियों ने बंगाल के व्यापारियों से 19 मई सुबह करीब 3.50 लाख रूपये लूट लिए थे। एक व्यापारी को अपराधियों ने पेट में गोली मारकर घायल कर दिया था। व्यापारी बंगाल से पिकअप पर सवार हो बनमनखी में सोमवार को लगने वाले मवेशी हाट जा रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...