बिजनौर, जुलाई 1 -- बिजनौर। बदमाशों से लूट के आभूषण खरीदने के आरोपी सर्राफ को किरतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सर्राफ के पास से चोरी के खरीदे गए आभूषण भी बरामद किए है। सोमवार की रात थाना नांगल पुलिस ने मुठभेड़ में शाकिब पुत्र मेहंदी हसन निवासी सपेटी बस्ती गंज शहर कोतवाली, शिव कुमार पुत्र अशोक निवासी ग्राम बुडगरा थाना किरतपुर, सुमारा पुत्र तिलकराम उर्फ तिलका निवासी ग्राम फैजीपुर सलेमपुर थाना हीमपुर दीपा व सूरज पुत्र अशोक उर्फ अमरनाथ निवासी ग्राम बुडगरा थाना किरतपुर को गिरफ्तार किया। बदमाशों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने छीने गये कुंडल व अन्य आभूषणांे को ज्वैलर्स दीपक गोयल पुत्र विश्वनाथ गोयल निवासी मौहल्ला महाजनान थाना किरतपुर को बेच देने की स्वीकार किया। पुलिस ने बदमाशों की निशानदेही पर थाना किरतपुर ने दीपक गोयल को गिरफ्तार कर...