लखनऊ, नवम्बर 10 -- कृष्णानगर थाना क्षेत्र की एलडीए कॉलोनी में बुधवार शाम बाजार जा रही वृद्धा को बाइक सवार टप्पेबाजों ने लूट का भय दिखाकर सोने की चेन लेकर रफूचक्कर हो गए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी सेक्टर-सी 1 निवासी दुर्गेश पांडेय ने बताया कि बुधवार शाम मां मीरा पांडेय निजी कार्य से एलडीए कॉलोनी सेक्टर-डी गई थीं। बाइक व स्कूटी पर सवार दो युवकों ने उनकी मां को रास्ते में रोक लिया और गहने लूटने का भय दिखाकर सोने की चेन उतारने को कहा। झांसे में आकर उनकी मां ने चेन उतार ली। इस दौरान एक युवक ने चेन को खुद के हाथ में लेकर रुमाल में गांठ बनाकर उनकी मां को थमा दिया और मौके चलते बने। घर पहुंचकर मीरा पांडेय ने रुमाल खोला तो चेन गायब थी। प्रभारी निरीक्षक कृष्णानगर पीके सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर...