लखनऊ, मई 17 -- डालीगंज स्थित सब्जी मंडी के पास टप्पेबाजों ने लूट का डर दिखाकर दो महिलाओं के जेवर उतरवा लिए। आरोपितों ने खाना खिलाने की बात कहकर उन्हें रोका था। हसनगंज पुलिस एक महिला और दो पुरुष टप्पेबाजों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। हनुमंत धाम मंदिर के पास रहने वाले व्यापारी रजत सिंह के मुताबिक शुक्रवार को उनकी मां कुसुम और पड़ोसी रेखा डालीगंज सब्जी मंडी गई थी। शाम सात बजे वह सब्जी लेकर घर लौट रहीं थी। दोनों लोग सब्जी मंडी से आगे बढ़ीं तभी एक महिला और एक पुरुष ने खाना खिला देने की बात कहकर उन्हें रोक लिया। वह बात कर रहीं थी तभी उनका एक साथी और आ गया। वह कहने लगे की अभी कुछ देर पहले यहां लूट की घटना हुई है। आप दोनों इतने जेवर पहनकर न जाइये लूट हो सकती है। इस पर दोनों महिलाएं चेन और मंगलसूत्र निकालकर बैग मे...