लखीमपुरखीरी, अगस्त 11 -- लखीमपुर। कोतवाली पुलिस ने एक लूट की घटना का खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से लूटी गई चेन बरामद हुई है। पुलिस आरोपी को जेल भेज रही है। शहर के मोहल्ला काशीनगर में रहने वाले सतीश की पत्नी 22 जून 2025 को देउवापुर नहरिया पर वाक कर रही थी। तभी एक बदमाश वहां पहुंचा, उसने उनके गले में पड़ी चेन लूट ली और फरार हो गया। महिला ने घर जाकर परिजनों को पूरी बात बताई। परिजन पुलिस के पास गए और मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस बदमाश की तलाश कर रही थी। सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस में बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान सौरभ निवासी कोठरी नीमगांव के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से लूटी गई चेन भी बरामद की है। पुलिस आरोपी को जेल भेज रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...