लखनऊ, जुलाई 13 -- राजकीय कॉलोनी में अफसर की पत्नी का गला रेतकर लूटे थे जेवर लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। राजकीय कॉलोनी में सचिवालय अफसर हरीशचंद्र पांडेय की पत्नी का गला रेतकर जेवर लूटने के मामले में पुलिस चार दिन बाद भी बदमाशों का सुराग नहीं लगा सकी है। उधर, हरीशचंद्र ने बदमाशों पर धमकी देने का आरोप लगाया है। आरोप है कि वह शनिवार शाम वह कॉलोनी में मंदिर के पास टहल रहे थे। दो युवक पीछा करते हुए पहुंचे और उन्होंने मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया और धमकाते हुए फरार हो गए। घटना के बाद से हरीशचंद्र पांडेय और उनका परिवार दहशत में है। उधर, बदमाशों के हमले से घायल शशि पांडेय को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। हालांकि अभी बोलने में उन्हें दिक्कत है। बुधवार, दोपहर एसी मैकेनिक बताकर दो बदमाशों ने उनके दरवाजे पर दस्तक दी। बदमाशों ने उनका मुंह दबाकर गला रेता...