गंगापार, सितम्बर 7 -- चार साल पहले हुई लूट का फरार चल रहे एक बीस हजार रुपये के इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय भेजा। घटना के शेष दो आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। मेजा थाना क्षेत्र के महरा गांव निवासी नरेंद्र कुमार सरोज ने 20 अप्रैल 2021 को मांडा थाना क्षेत्र के दिघिया पुलिस चौकी अंतर्गत प्रयागराज मिर्जापुर राजमार्ग के बाराही मंदिर के सामने अपने दो साथियों के साथ रोककर नरेंद्र का 2500 रुपये नकद, मोबाइल, पर्स और एटीएम कार्ड छीन लिया था। आरोपी मनोज पाल के दोनों साथी विकास सिंह निवासी नदौली , थाना लालगंज, मिर्जापुर व सुनील पाल निवासी यादव पुर, थाना जिगना, मिर्जापुर पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। रविवार सुबह मांडा रोड तिराहे से घटना के अंतिम आरोपी मनोज पाल निवासी महुआंव कला, थाना मांडा को भी इंस्पेक्टर मांडा शैलेंद्र सिंह के ...