संभल, अक्टूबर 4 -- एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई के निर्देशन व एसपी अनुकृति शर्मा व सीओ डॉ प्रदीप कुमार के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को मुठभेड़ के दौरान लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस बीच एक कांस्टेबल भी घायल हो गया। आरोपी के पास से तमंचा समेत एक बाइक व लूट का सामान बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी समेत कांस्टेबल को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। शुक्रवार को रात 8 बजे करीब गांव करीमपुर की पुलिया पर चेकिंग हो रही थी। इस दौरान एक बाइक सवार ने चेकिंग देखकर बाइक मोड़ ली। पुलिस के आवाज लगाने पर वह भागने लगा। शक होने पर पुलिस ने बाइक सवार का पीछा किया तो उसने पुलिस पर तमंचे से फायर कर दिया। इस पर पुलिस की ओर से भी जवाबी फायरिंग की गई। फायरिंग के दौरान आरोपी समेत मुख्य आरक्षी हरीश कुमार घायल ...