रुडकी, अप्रैल 30 -- पुलिस ने मोबाइल फोन और नगदी लूट के फरार आरोपी किशोर को करीब पांच माह बाद बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से नगदी और दस्तावेज बरामद कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया गया है। औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले मनोज कुमार निवासी भगवानपुर ने बीते 24 नवंबर को पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कुछ लोगों पर मोबाइल, नगदी तथा दस्तावेज लूट कर फरार होने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद फरार चल रहे एक किशोर को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से नगदी और पीड़ित के दस्तावेज बरामद कर लिए गए तथा आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...