जहानाबाद, सितम्बर 28 -- मखदुमपुर,निज संवाददाता। मखदुमपुर थाना क्षेत्र के पथरा गांव के निकट 20 सितंबर को एक साइकिल सवार को हथियार का भय दिखाकर 3000 रुपया और मोबाइल छीन लिया गया था। इस मामले में मखदुमपुर थाने में लूट कांड का केस दर्ज हुआ था। केस दर्ज होने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई थी। जिसमें शनिवार की रात पुलिस को सफलता मिली। पुलिस ने घटना में शामिल तीन आरोपियों को ग्राम मांदील थाना परस बिगहा से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में मूंदर कुमार, मंचन कुमार और विक्रम चौधरी शामिल हैं। तीनों के पास से लूटी गई मोबाइल और लूट कांड में शामिल मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद तीनों को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...