फतेहपुर, मई 12 -- फतेहपुर। पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में सोमवार को एसपी ने सैनिक सम्मेलन किया। जिसमें थाने से आये पुलिसकर्मियों की समस्या को सुनकर निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही थरियांव में चार मई की रात हाईवे पर हुई कार लूट की घटना का खुलासा कर बदमाशों में मुठभेड़ में गिरफ्तार करने वाली टीम को 25 हजार नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया। बता दें कि बदमाशों को पकड़ने में एसओजी, थरियांव, सुल्तानपुर घोष और हथगाम थाना टीम ने सफलता पाई थी। एसपी ने 25 हजार नगद इनाम की घोषणा की थी। इनामी रकम को सोमवार को एसपी ने सभी पुलिस कर्मियों को वितरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...