जौनपुर, दिसम्बर 31 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के चक हुसैनाबाद गांव निवासी तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों पूर्व में लूट और चोरी जैसी घटनाओं में शामिल रहे हैं और हाल के दिनों में फिर से सक्रिय हो रहे थे। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देश पर अपराध पर नियंत्रण के लिए अभियान चलाया गया। थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ला ने पूर्व में आपराधिक गतिविधियों में लिप्त बदमाशों को चिन्हित किया। मुखबिर के अनुसार चक हुसैनाबाद गांव निवासी दिलीप निषाद पुत्र राजेंद्र निषाद तथा मोती चौहान व मंगल कुमार पुत्रगण स्व.विजय लाल चौहान दोबारा अपराध की योजना बना रहे हैं। सूचना पर कार्रवाई करते एसआई अनिल कुमार यादव समेत पुलिस टीम के साथ तीनों को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...