नई दिल्ली, मार्च 12 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। उत्तर पूर्वी जिला एएटीएस ने मंगलवार को लूट, चोरी और झपटमारी के मामलों में शामिल चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि आरोपियों के पास से चार दोपहिया वाहन बरामद किए हैं। पकड़े गए आरोपियों में विजय पार्क निवासी पीयूष, श्रीनिवासपुरी निवासी सतीश कश्यप और दीपक, मौजपुर निवासी विकास उर्फ विक्कू शामिल है। एएटीएस इंचार्ज इंस्पेक्टर योगेश वशिष्ठ ने बताया कि मंगलवार को गुप्त सूचना के आधार पर टीम ने मौजपुर लाल बत्ती के पास से आरोपी सतीश कश्यप को गिरफ्तार किया है। बाद में उसकी निशानदेही पर तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी के चार वाहन बरामद किए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...