गोपालगंज, मई 4 -- उचकागांव7 थाना क्षेत्र के उजरा नारायणपुर अंडरपास के समीप एक माह पूर्व बदमाशों द्वारा लूटे गए मोबाइल के साथ एक आरोपित को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के उजरा नारायणपुर गांव निवासी रामविदेश कुमार 27 मार्च की रात बाइक पर सवार होकर मीरगंज से वापस अपने घर आ रहे थे। इस दौरान आरोपित ने वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने आरोपित की बाइक भी जब्त की है। गिरफ्तार आरोपित थावे थाना क्षेत्र के विदेशी टोला का रौशन कुमार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...