अलीगढ़, सितम्बर 16 -- अकराबाद, संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने सोमवार तड़के पेट्रोल पंप से आगे सर्विस रोड पर एक शातिर को लूटी गई बाइक और तमंचे के साथ धर दबोचा। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए युवक की पहचान कन्हैया पुत्र सत्यभान निवासी ग्राम बुढ़ैना, थाना मिरहची, जनपद एटा के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से अपाचे तथा एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। आरोपी के कब्जे से मिली बाइक लूट के मामलों से संबंधित पाई गई है। पूछताछ में आरोपी ने दो अन्य साथियों लोकेश पुत्र सत्यवीर और मुकेश पुत्र बबलू का भी नाम बताया। घटनाक्रम के मुताबिक थाना मिरहची की जांच के दौरान पता चला कि उक्त तमंचा व मोबाइल पहले भी बीते शनिवार की रात को कुटैना नहर के पास लूटी गई थी। थाना अकराबाद द्वारा संबंधित अभियुक्त के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कोर्ट में भेजा गया है। टीम में निर...