बेगुसराय, जून 29 -- बखरी, निज संवाददाता। बखरी थानान्तर्गत मक्खाचक सम्राट अशोक भवन समीप स्थित बीते शुक्रवार को अज्ञात अपराधियों द्वारा बैंक से साठ हजार रुपए निकालकर जा रहे व्यक्ति से छीन लिए जाने के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक घर से साठ हजार रुपए बरामद कर लिया है जबकि अपराधी फरार बताए जा रहे हैं। मामले को लेकर बेगूसराय एसपी मनीष ने खुलासा करते हुए विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बीते 27 जून को एक व्यक्ति असलम अंसारी ने बखरी बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया से 50 हजार एवं सीएसपी सेंटर से 10 हजार रूपये निकाल कर एक प्लास्टिक के थैले में रखकर घर जा रहे थे।तभी रास्ते में मक्खाचक स्थित मोहल्ले के निकट अचानक 02 अज्ञात अपराधकर्मियो के द्वारा झपट्टा मारकर प्लास्टिक के थैले को छीनकर भाग गए। इस संबंध में पीड़ित के द्वारा दिये गए आवेदन पर बखरी थ...