मुजफ्फरपुर, जून 22 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एनएच पर लूटपाट करने वाले गैंग के तीन शातिरों को ब्रह्मपुरा पुलिस ने पकड़ा है। इसमें कांटी थाना क्षेत्र का राजेन्द्र कुमार, मो. अख्तर और अहियापुर थाना क्षेत्र का अमर कुमार शामिल है। इसके पास से लूटी गई बाइक के अलावे तीन मोबाइल और सात हजार रुपये नकद भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने तीनों को चांदनी चौक के पास से पकड़ा। मामले में पीएसआई वीरेंद्र कुमार के बयान पर ब्रह्मपुरा थाने में एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने तीनों को कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। एफआईआर में बताया गया कि बीते 19 जून की शाम ब्रह्मपुरा थाने की पुलिस चांदनी चौक के पास वाहन जांच कर रही थी। इस क्रम में पुलिस की गाड़ी देखकर तीनों बदमाश भागने लगे। पुलिस कर्मियों ने खदेड़ कर तीनों को पकड़ा। भागने का कारण पूछने पर उन्...